क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सड़क सुरक्षा को लेकर अमवार पुलिस ने लोगों को पाठ पढ़ाया,मोटरसाइकिल से चलते वक्त हैलमेट जरूर लगाएं-मनोज ठाकुर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर ने सड़क सुरक्षा को लेकर बघाडू गांव के लंगड़ी मोड़ पर लोगों को इकठ्ठा कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को पाठ पढ़ाया साथ ही सपथ दिलाया की जबभी कोई व्यक्ति सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त हैलमेट का जरूर इस्तेमाल करें सिर में हैलमेट लगा कर के ही किसी भी जगहों पर जाए।अमवार पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर ने अपने हमराही के साथ लोगों को विशेष रूप से सिर में हैलमेट पहनने को लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जब आप सुरक्षित तो घर परिवार सुरक्षित रहेगा रहेगा,इसी लिए सड़क पर मोटरसाइकिल से चलते वक्त अपने आपको सुरक्षित करना है तो हैलमेट घर से पहनकर निकलना हैं।