Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
दुर्गापूजा महोत्सव में जिला सुरक्षा संगठन लगाएगा! सुरक्षा ,सद्भाव,समन्वय के साथ निःशुल्क मेडिकल कैम्प!
सुलतानपुर – जिला सुरक्षा संगठन की एक विशेष बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान संगठन द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 अक्टूबर को चौक घण्टाघर पर कैम्प का उद्घाटन जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संगठन कैम्प में दवाओं को भी रखा जाएगा जिससे मेले में आये दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत होगी तो उन्हें दी जाएगी।
संगठन के मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की तरह इस बार भी छह दिन तक अलग-अलग दिन संगठन के साथियों को कैम्प में उपस्थित रहने की जिम्मेदारी दी है।
संगठन के संरक्षक सुंदर लाल टण्डन ने सभी मौजूद सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोग संगठन की रीढ़ हैं। इसे मजबूत बनाये रखियेगा।
बैठक का संचालन उपाध्यक्ष/पत्रकार अरुण कुमार जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव कुलदीप गुप्ता ने की।
बैठक में संरक्षक कमल नयन पांडेय, जिला महासचिव हाजी मो. इलियास खान, जाहिद आब्दी, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, जनसम्पर्क सचिव राशिद सिद्दीकी, भुलईराम गुप्ता, रमेश जायसवाल, पत्रकार मनोराम पाण्डेय, विजय टण्डन, डॉ रूप सिंह, भृगदेव तिवारी , केके भटनागर, गोकरन पाठक, संदीप श्रीवास्तव , गोसाईं गंज की इकाई समेत कई वार्डों के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।