क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शुक्ल पक्ष प्रतिपदा शारदीय नवरात्र को लेकर कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना किया गया । सुबह से मां काली मंदिर में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा ।माता के नौ स्वरूप में आज प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना पूरे विधि विधान मंत्रोचार के साथ किया गया ।वहीं माता को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुजन माता को फूल नारियल, चुनरी चढ़ाया व विभिन्न प्रकार के फलों, मेवों से माता का भोग लगाकर माता के दरबार में मत्था टेका तथा अपने व अपने घर परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना माता से किया ।इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही ।सुबह से शुरू हुआ माता के दर्शन पूजन अर्चन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा ।
बता दे की शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है ।इस पावन महीने भक्तजन माता के दर्शन पूजन अर्चन कर भाव विभोर हुए और खुद को भाग्यशाली गौरवानवित महसूस किया।