क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महाविद्यालय में ‘विश्व हृदय दिवस’ व स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ‘विश्व हृदय दिवस’ व स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे मुख्य अतिथि निरंजन जा० ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मल्देवा न विशिष्ठ अतिथि राघवेन्द्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी मल्देवा रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ व अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि आज हम एक ऐसे युग में जी रहे है जहाँ प्रदूषण , अनहेल्दी खान पान से युवाओं में फिजिकल एक्टिविटी की कमी देखी जा रही है।

स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल ने सेहत को गंभीर खतरे में डाला दिया है।जिससे खासकर युवाओं में दिल की बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही है ।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता मिथिलेश कुमार गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा की हर जनजागरुकता फैलाने के लिए 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस’ मनाया जाता है। और हृदय एक मांसपेशिय अंग है जो पूरे शरीर में लगातार रक्त पंप करता है। यह चार कक्षों से बना होता है ,दायाँ और बाँया अलिंद और दायाँ और बायां निलव हृदय के चारों कक्ष में बारी-बारी से सिकुड़ने और शिथिल होकर पूरे हृदय में रक्त पंप करने का काम करते हैं ।प्रवक्ता डा० राजेश कुमार ने कहा कि योग व व्यायाम से हृदय को स्वस्थ रख सकते है । डॉ० राकेश कन्नौजिया ने कहा की पर्यावरण व वातावरण को स्वस्थ रख कर हम अपने शरीर व समाज को भी स्वस्थ रख सकते है।भाषण प्रतियोगिता में दिप्ती गुप्ता बीएसएसी द्वितीय से० प्रथम, रोहित प्रथम सेम, व श्रेया तृतीय से० द्वितीय व पूनम बीए प्रथम से० तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ बृजेश यादव डा अंकिता डा गीता मृत्युन्जय यादव सुरेश व शहबाज सहित अन्य उपस्थित रहे।