क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सोनाँचल इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शासन के निर्देश एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के मार्गदर्शन में शनिवार को दुद्धी स्थित सोनाँचल इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक में विकसित भारत विषय तथा कक्षा 9 व 10 में आत्म निर्भर भारत जबकि कक्षा 11 व 12 में वोकल फॉर लोकल विषय पर भाषण, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के आदेशानुसार 28 सितंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार,अध्यापक राघवेंद्र प्रताप भाटिया, नंदकिशोर, रीता, सौरभ, शिवकुमार, कृपा शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।