क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी की धरती से रास्ता तय कर रक्तविर अफसार रजा को माननीय राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित 16 नवम्बर को कुरुक्षेत्र की सरजमीं पर।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर कलकल्ली बहरा वार्ड नम्बर 7 के रहने वाले रक्तविरो की श्रेणी में कहे जाने वाले अफसार रजा, अफसार रजा ने वार्ता के दौरान बताया की मुझें सूचना दिया गया हैं निफा एनजीओ के प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर तैनात हैं आलोक अग्रवाल लखनऊ से जानकारी दिया हैं कि अफसार रजा आप निफा एनजीओ में बतौर जिला सचिव मनोनीत किया गया हैं,कुरुक्षेत्र में 16 नवम्बर को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मुर जी के हाथों द्वारा सम्मानित किया जाना हैं आप का उपस्थिति अनिवार्य हैं।वार्ता के दौरान अफसार रजा ने बताया की जनपद सोनभद्र से दो लोगों का नाम हैं पहला व्यक्ति अफसार रजा दुद्धी दूसरा व्यक्ति दिलीप दुबे निवासी रेणुकूट के रहने वाले हैं।

।।दिलीप दुबे सबसे किनारे खड़े।।

जनपद सोनभद्र के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं कि माननीय राष्ट्रपति के हाथों रक्तदान करने वाले रक्तविरो को कुरुक्षेत्र में सम्मानित किया जाएगा।