क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

इस बार दुद्धी में रामलीला का मंचन 2 अक्टूबर से

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय नगर में इस बार रामलीला का मंचन 2 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर से रामलीला का मंचन का कार्य शुरू होगा। इस बार रामलीला का मंचन प्रयागराज के कोराव के कलाकारों के द्वारा मंचन किया जाएगा। इस बार कस्बे वासियों को प्रयागराज क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा रामलीला का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इस बार स्थानीय कलाकार रामलीला के मंचन में हिस्सा नहीं लेंगे।