क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
घरेलू विवाद में प्वाइजन का सेवन करने से विवाहित महिला अचेत।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी एक विवाहिता महिला चंदा कुमारी पत्नी संतोष मौर्या ने घरेलू विवाद को लेकर प्वाइजन का सेवन कर ली।पीड़िता के परिजनों द्वारा आनन फानन में सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा ईलाज चल रहा हैं,डॉ वरुणा निधि ने बताया कि अभी ईलाज चल रहा हैं खतरे की कोई बात नही हैं।
