क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तेज तूफान ने कई पेड़ो पर गिराया गाज,पेड़ गिरने से बिजली विभाग की छति कई पोल टूट कर गिरे पड़े।
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में तेज गति से तूफान व बारिश होने से विशाल पेड़ो को अपने आगोज में ले लिया जिससे पेड़ धरासाई होने से बिजली विभाग पर गाज गिरा,तेज आंधी तूफान व बारिश से कई पोल जमी दूज हो गई सीमेंट पोल तो टुकड़ो में तब्दील हो गई।
साथ लोहे का पोल जमी व बाउंड्री पर गिरे पड़े मिले,बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी तूफ़ान थमते देख युद्धस्तर पर जगह जगह लग गए।
अब देखना यह हैं कि बिजली विभाग के आला अधिकारी कब तक जल्द से जल्द शहर व ग्रामीण अंचलों को अपनी मेहनत से गर्मी की सिद्दत को देखते हुए बिजली दे पाते हैं।