क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सीडीओ ने किया चेक डैम का शिलान्यास/भूमि पूजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत गुलाल झरिया गांव में आज मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी जी ने चेकडैम निर्माण हेतु सनातन संस्कृति के अनुसार पुरोहित अर्जुन मिश्रा के सहयोग से विधिवत भूमि पूजन किया ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव जी ने फ्रूट बास्केट देकर उनका स्वागत किया और मैडम के गुलाल झरिया पंचायत में प्रथम आगमन पर आभार प्रकट किया, मैडम महोदया जी ने उपस्थित ग्रामीण प्रत्येक बच्चे को उनका हाल-चाल पूछने के साथ-साथ एक-एक आम व काजू की बर्फी प्रदान की,आवास सर्वे के बारे में पूछे जाने पर आवास सर्वे का काम लगभग पूर्ण हो जाने पर उन्होंने ग्राम प्रधान को बधाई दी तथा ग्राम पंचायत गुलाल झरिया के मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में जिले में प्रथम स्थान प्राप्ति पर भी ग्राम प्रधान को बधाई दिया, ग्राम प्रधान ने भी अपने ग्राम पंचायत में वर्तमान कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी, मुख्य विकास अधिकारी महोदया जी ने चेक डैम का कार्य जल्द पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया, व अपने कर कमलों से मिट्टी खुदाई कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री आशुतोष श्रीवास्तव,एपीओ गौरव पांडेय, तकनीकी सहायक विंध्याचल प्रसाद , रोजगार सेवक मेराज अहमद, रिटेलर श्यामलाल सिंह गोड़, सफाई कर्मी हरदेव सिंह, शिव प्रसाद,अजय कुमार ओझा ,वार्ड सदस्य श्याम बिहारी, रामप्रसाद, बृजमोहन यादव, सुखलाल सिंह गोड़,अयोध्या सिंह गोंड़, बिरझन सिंह, देवराज व सम्मानित गांव के जनता जनार्दन उपस्थित रहे