क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
डुमरा गांव में मासूम बालक के ऊपर पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में 10 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी डुमरा के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम लगभग 4 बजे के बाद आई तेज आंधी तूफान के दौरान हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, अमित कुमार अपने घर जा रहा था, तभी अचानक पेड़ गिर गया और वह उसके नीचे दब गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।