क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बढ़नीनाला तालाब पर छठ घाट और खड़ंजा निर्माण की मांग।
नागरिकों का आरोप ,कुछ लोगों द्वारा विकास कार्य में अवरोध डाला जा रहा है।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे के वार्ड नंबर 2 के नागरिकों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बढ़नीनाला तालाब के पीछे स्थित भीठा पर छठ घाट और खड़ंजा लगवाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे उन्हें धार्मिक कर्मकांड और छठ त्योहार मनाने में सुविधा होगी और आवागमन भी सुलभ होगा।
नागरिकों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तालाब खुदाई के दौरान तालाब के पूर्व दिशा की भीठा को काट दिया गया था, जिसके कारण उन्हें मेन रोड पर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें लम्बी दूरी घुम कर आना जाना पड़ता है, जिससे उनके दैनिक जीवन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सरकार की तालाब सुंदरीकरण योजना के तहत तालाब के पूर्वी छोर के भीठा पर छठ घाट और खड़ंजा लगवाने की कृपा करें।नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जो उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और विकास कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा किया जाए।
शिकायती प्रार्थना पत्रालय में अंका कुमार, मोनू कुमार, दिलीप कुमार, तीरथ कुमार, अजय कुमार, सूर्यमणि, जुन्नूराम, सम्मल, बालकेश्वर, श्रवण कुमार सहित कई नागरिकों के हस्ताक्षर हैं।नागरिकों ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि जिलाधिकारी महोदय उनकी मांगों पर ध्यान देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। वे जिलाधिकारी महोदय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी होंगी।