Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

झटका मशीन का करंट लगने से किसान की मौत!

सुल्तानपुर – झटका मशीन से करंट लगने पर बुजुर्ग की मौत,गांव में मचा हड़कंप।बल्दीराय थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी (58) वर्षीय हरिराम उर्फ सैलहा की खेत में लगी झटका मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार,हरिराम सुबह बकरी चराने निकले थे। इसी दौरान वह पास के खेत में पहुंचे,जहां अवधेश प्रताप सिंह ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली से चलने वाली झटका मशीन लगा रखी थी। मशीन में तेज करंट दौड़ रहा था,जिसकी चपेट में आकर हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई है,वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।