क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
गोंडवाना भवन में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र 403 दुद्धी की मासिक बैठक डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में
सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने किया।
बैठक में सेक्टरवार पी.डी. ए. जनपंचायत, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने ,पर्यावरण पर चर्चा,शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा,नशा मुक्ति पर चर्चा,अनुशासन पर चर्चा सहित अन्य विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड एवं विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने भी पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओ के बीच अपने विचारों को व्यक्त किया। इस बैठक में अनवर अली शिव कुमार सिंह अवधनारायण यादव निरेन्द्र प्रताप सिंह जनक धारी सिंह मुकेश सिंह रुकसाना खानम, केदार नाथ बुद्धि नारायण यादव कन्नन खाँ सुमेर सिंह नागेन्द्र यादव साबिर भाई आशा देवी कौशल्या देवी राम विचार प्रेमचन्द राजकुमार अजय कैलाश यादव राजेश तथा सभी सेक्टर प्रभारी सह प्रभारी विधान सभा के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने किया।