क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो तथा अधिवक्ता संशोधन बिल निरस्त हो- आइलाज

•बाराबंकी में वकीलो पर एफ० आई० आर० रद्द करो

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आल इण्डिया लायर्स एसोसिएशन फार जस्टिस (आइलाज) ने आज बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने और अधिवक्ता संशोधन बिल को निरस्त करने की मांग की गई है।
आइलाज के उ० प्र० के सह संयोजक व पूर्वअध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी प्रभू सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि आगामी 21मार्च 2025 को राज्य के बार कौंसिल चेयरमैन तथा बार कौसिल आफ इण्डिया के चेयरमैन एवं प्रत्येक राज्य के विधि मंत्री को ज्ञापन देने /पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार जब तक प्रस्तावित एडवाकेट एक्ट संशोधन बिल 2025 पूरी तरह से वापस नही लेती है, उसके वापसी तक संघर्ष / विरोध जारी रहेगा।
इसके अलावा, आइलाज ने बाराबंकी में 11 ज्ञात व 50 अज्ञात लोगों पर आपराधिक धाराओ में एफ० आई० आर० को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को क्षति पहुचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिले स्तर के बाद संघ अधिवक्ताओं के विरुद्ध भी अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जो अनुचित है। कहां की शान अधिवक्ताओं की आवाज को दबाना चाहती है जो कभी होने नहीं दिया जाएगा। अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रहे मुकदमों को लेकर अधिवक्ता समुदाय खासे नाराज और आंदोलन के मूड में दिख रहा है जो कभी भी एक बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है।