क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तहसील में तैनात राजस्व अमीन की संदिग्ध मौत, विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय तहसील से शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तहसील में तैनात राजस्व अमीन अरुण कुमार कनौजिया (50) पुत्र स्व० हरिशंकर कनौजिया निवासी महुली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि अमीन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने अमीन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में चोपन के पास अमीन की मौत हो गई।
अमीन की मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमीन द्वारा कॉलेज के पास विषाक्त पदार्थ खाने की बात सामने आई है।
उधर घटना के बाबत जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन तहसीलदार का सेल फोन स्विच ऑफ बताया और उप जिला अधिकारी का मोबाइल नॉट रिचेबल बता रहा था जिससे उन अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका और उनका पक्ष नहीं मिल सका की मौत किन परिस्थितियों में हुई।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा ।