क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कुम्भ से लौट रही इनवा गाड़ी ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक चालक पंकज कशेरा के मौके पर मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी कोतवाली के विंढमगंज विंढमगंज थान क्षेत्र के फुलवार गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।कुम्भ से लौट रही इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान दुद्धी के वार्ड नंबर 8 निवासी पंकज कसेरा 35 वर्ष पुत्र नागेंद्र कशेरा के रूप में हुई। पंकज कशेरा गढ़वा झारखण्ड से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रीवा-रांची मार्ग पर फुलवार गांव के पास यह हादसा हुआ।

राहगीरों ने तुरंत इनोवा कार को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इनोवा कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विंढमगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष बबलू चौधरी मौके वारदात पर मौजूद रहे जहाँ पर एक्सीडेंट हुई आखों देखी हाल बताया श्री चौधरी ने कहा कि इनवा कार कुम्भ से लौट रही थी गाड़ी तेज रफ्तार में थी,इनवा ने बाईक में जब जोरदार टक्कर मारी बाईक व चालक हवा में उधिया गया लगभग 10 फिट ऊपर बाईक बस के ऊपरी हिस्सा में साइड का सीसा तोड़ते हुए बाईक का चक्का बस में जा घुसा उतनाही में चालक पंकज कशेरा के ऊपर बाईक गिर गया,सिर फट जाने से पंकज का मौके पर मौत हो गया।

पंकज कशेरा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।