क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं
पहले दिन 624 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)उप संकलन केंद्र दुद्धी क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को हाई स्कूल – की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। हाई स्कूल हिंदी विषय की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू हुई जो 12:45 तक चली।
हिंदी विषय के लिए दुद्धी क्षेत्र के राजकीय इ०का० दुद्धी, शिवम इ०का० महुली, राजकीय बा०३०का० दुद्धी भारती इ०का० विण्ढमगंज, हरिश्चन्द्र इ०का० गौरासिंहा, जगदेश्वर प्रसाद इ०का० जोरूखाड, राजकीय इ०का० कोन, सोनांचल इ०का० दुद्धी, गैवन्ती देवी इ०का० महिउद्दीनपुर कोन, आदर्श
इ०का० महुली, कल्पना विकास बा०३०का० अमवार, सर्वोदय इ०का० कोन, राजवंशी देवी उ०मा०वि० महिउद्दीनपुर कोन, घनश्याम दास उ०मा०वि० करईल, कोन, जनता इ०का० बभनी, राजकीय इ०का० चपकी, शिवम संकल्प इ०का० बखरिहवाँ अंजानी, डॉ० अम्बेडकर इ०का० जरहाँ, उमावि शि०सं० बभनी, देवनाटोला, दक्षिणांचल ग्रामोदय इ०का० बभनी, डॉ० बी०आर० अम्बेडकर बहु० उ०मा०वि० छत्तरपुर, प्रभावती सिंह इ०का० जरहाँ बीजपुर परीक्षा केंद्रों पर कुल 7264 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 6640 परीक्षार्थियों ने
परीक्षा में भाग लिया। हिंदी विषय में कुल 624 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कोठागर प्रभारी धनंजय वर्मा ने बताया कि सोमवार को हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा में कुल नामांकित
परीक्षार्थियों की संख्या 7264 थी, जिसमें 6640 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 624 अनुपस्थित रहे। समाचार लिखें जाने तक इंटर की परीक्षार्थियों की आंकड़े उपलब्ध नही हो सके।