क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ओवरटेक में सामने से आ रही ग्रैंड विटारा कार से हुई भिड़ंत,स्विफ्ट कार सवार दो महिला घायल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) एनएच 39 रीवां-रांची दुद्धी -विंढमगंज मार्ग के कनहर नदी महादेव मंदिर के समीप मंगलवार की भोर में स्विफ्ट कार सामने से आ रही ग्रैंड विटारा कार से भीड़ गई ,जिसमें स्विफ्ट कार सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गए । इलाज हेतु दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी अनुसार दुद्धी -विंढमगंज मार्ग के कनहर नदी महादेव मंदिर के समीप मंगलवार की भोर लगभग 4 बजे झारखंड रांची से कुंभ स्नान करने के लिए एक परिवार स्विफ्ट कार पर सवार होकर कुंभ जा रहे थे कि कनहर पुल से पहले महादेव मंदिर के सामने प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रही सुजुकी की ग्रैंड विटारा कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर में स्विफ्ट कार सवार एक महिला घायल हो गई ।गलीमत रही की टक्कर से दोनों कारों के एयरबैग खुल गए नहीं तो कोई अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता । घटना में स्विफ्ट कार सवार सुनीता देवी 40 व
सुप्रिया 30 दोनों निवासी रांची को घायलावस्था में एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया,जहां घायल दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।जिसके बाद परिजन घायलों को जिला अस्पताल न ले जाकर अपने निवास स्थान रांची झारखंड के लिए प्रस्थान कर गए ।घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गए है वहीं घटना ओवरटेक के कारण बताई जा रही है दोनों कार झारखंड के बताएं जा रहे है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह