Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
खेल प्रतियोगिताएं करती हैं असली राष्ट्र निर्माण !
सुलतानपुर – राष्ट्र निर्माण में खेल प्रतियोगिताओं एवं खेल मैदानों का अहम रोल है,ये बातें कांग्रेस पार्टी के युवा नेता वरुण मिश्र ने कहीं वे सुल्तानपुर के इटकौली ग्रामसभा में इटकौली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के मैदानों में सिर्फ प्रतिभा देखी जाती है वहां कोई जाति धर्म नहीं देखता है असली राष्ट्र निर्माण यहीं से शुरू होता है खुशहाल भारत की नींव भी यहीं से पड़ती है इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत आवश्यक है उन्होंने इटकौली वासियों को प्रतियोगिता का हिस्सा बनाने के लिए आभार ब्यक्त किया इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक मोइन बाबू, वसीम भाई, पूर्व प्रधान इबरार अहमद, अकरम प्रधान, राजू भाई, इरशाद भाई, जावेद अख्तर आलोक उपाध्याय, दीपक पाठक समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे!