क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बाइक के धक्के से वृद्ध हुआ घायल, रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे बाइक के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मटुकधारी 82पुत्र भगत निवासी धनौरा बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।