क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्रहस्पतिवार के दिन शब्बेबारात व शिव रात्रि त्योहारों के मद्देनजर महिला थाना व पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में आगामी त्यौहार को लेकर चर्चा की गई जिसमें दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में तीन जगहों पर धूमधाम से भगवान शिव माता पार्वती के पुनर्विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। नगर के कैलाश कुंज द्वार मल्देवा, हिस्श्वर महादेव मंदर लउवा नदी तथा राजा पहाड़ी सहित अन्य जगहों पर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाए जाने एवं व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंत्रणा की गई। महाशिवरात्रि पर्व के दिन महाकुम्भ जाने व आने वाले तीर्थ यात्रियों की गाड़ियां सुचारु रूप निकलते रहने को लेकर सहमति बनी जबकि बड़ी गाड़ियों को कुछ समय के लिए रोकने की बात कही गई जिस पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आवागमन सुचारू रहेगी और भीड़ एवं स्थिति को देखते हुए बड़ी गाड़ियों को रोका जा सकता है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,दुद्धी जामा मस्जिद सदर कल्लन खान, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ लवकुश प्रजापति, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,कमलकुमार कानू, कन्हैया लाल अग्रहरि, पंकज जायसवाल,दिलीप पाण्डेय,सुरेंद्र अग्रहरि, दीपक शाह,इब्राहिम खान,राफे खान, सुरेन्द्र गुप्ता, बालकृष्ण जायसवाल निरंजन जायसवाल सहित विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।