Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
*कादीपुर राजस्व विभाग का कारनामा।
सुल्तानपुर – भू-माफिया राजबली यादव व गोपीनाथ यादव वर्तमान निवासी टी. पी. नगरl तहसील कादीपुर को राजस्व विभाग कादीपुर के कर्मचारी एवं अधिकारी के मिलीभगत से राजबली यादव ने दूसरे की खतौनी 1083 प्रमोद मिश्र आदि की खतौनी को अपने नाम से प्रार्थना पत्र देकर जांच करने के लिए दिया इसके संबंध में तहसीलदार महोदय ने जांच का आदेश दिया लेखपाल कानूनगो मिलकर संयुक्त रूप से उस पर राजबली यादव के नाम रिपोर्ट भी जारी कर दिया कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है l किसी दूसरे का भी नंबर पैमाइश कराना हो तो संपर्क करें कादीपुर राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों से यदि आप भू माफिया है तो आपको अच्छा संरक्षण प्राप्त होगा l जैसा काम वैसा चढ़ावा दीजिये बस फिर किस बात का डर,
*सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का*, कहावत को चरितार्थ करते हुए कादीपुर तहसील के राजस्व कर्मचारी अधिकारी का कारनामा *रिपोर्ट नंबर 1 व 2 को देखे आप सब* वही कर्मचारी वही अधिकारी रिपोर्ट को अलग-अलग तरीके से एक ही मामले में रिपोर्ट लगाए हुए हैं, *जबकि राजबली यादव गोपीनाथ यादव के नाम राजस्व अभिलेख में गाटा संख्या 1090 के आस-पास 1 धुर संक्रमणीय भूमि नहीं है और राजस्व प्रशासन 1 एकड़ का साम्राज्य कब्जा दिलाने में लगा हुआ है!*
आखिर योगी सरकार में भू माफियाओं को राजस्व विभाग कादीपुर के कर्मचारी एवं अधिकारी का संरक्षण देने का कारण क्या है,
*जबकि उक्त मामले में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मार्च के प्रथम सप्ताह में मिलने का समय हमें मिला हुआ है इसके बाद राजस्व अधिकारी क्या जवाब देंगे महाराज जी को यह खुद सुनिश्चित करेंगे तब समझ में आएगा की सरकार की मंशा के विपरीत जाने का परिणाम क्या होता है!*
सभी पत्रकार, मीडिया डिजिटल मीडिया बंधुओ से अनुरोध है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेने का कष्ट करें सादर धन्यवाद जनहित में जारी!