क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महाविद्यालय में महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)शनिवार को भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में प्राचार्य डा. राम सेवक सिंह यादव कि अध्यक्षता में ” कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013″ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओ को उपरोक्त विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर डॉ० अजय कुमार ने प्राचीन काल से हो रहे महिला उत्पीइन के बारे में विस्तार से बताया एवं डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित अधिनियमों एवं संविधान के अनुच्छेद 14, 15 व 21 समानता : लिंगभेद एवं गरिमामयी जीवन जीने के विषय में जागरुक किया। वहीं डा० अंकिता चन्द्र (कार्यक्रम संयोजक) ने उक्त विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। डा. गीता ने समाज में हो रहे महिला उत्पीड़न के बारे में परिचर्चा की। डॉ. मालती ने बताया कि सभी व्यक्तियों को अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत हैं उक्त कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य ने यौन उत्पीड़न के कारण व निवारण पर छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी-गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।