क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
भाकपा माले का दो. दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से।
दुद्धी/सोनभद्र।भाकपा माले का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 15 व 16 फरवरी को शिकंदरपुर बलिया में होगा। भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य का. बीरान गोड़ ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में 31 डेलीगेट जो चुने हुए सदस्य हैं वे भाग लेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता तथा जस्टिस फार लायर्स के सदस्य प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि बलिया के अधिवेशन में मामले को उठाए जाएंगे।