क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
आवास सर्वे में लगे अधिकारी व कर्मचारी का निर्धारित हो दिन व समय
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के सर्वे में अधिकारियों की मनमानी रवैये को देखते हुए गुरुवार को दर्जनों प्रधानों ने डीएम को पत्र लिखकर समय सुनिश्चित करने की मांग की है।
प्रधान संघ अध्यक्ष गुंजा देवी ने कहा कि गांव में वर्तमान समय गरीब व पात्र व्यक्तियों का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे चल रहा है। आवास सर्वे में लगे अधिकारी, कर्मचारी अपनी सुविधा से मनमानी कार्य कर रहे। ग्राम पंचायत में आने जाने का कोई समय नहीं है। आम जनमानस काफी परेशान है।