क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य।
दुद्धी नगर के अमवार मोड़ के पास का हादसा, ड्राइवर को आई झपकी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के अमवार मोड़ के पास दिन सोमवार को तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा, जिससे घर की बाहरी दीवार टूट गई और अंदर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर परिवार के लोग अंदर नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर को झपकी आ रही थी। इसी कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे घर में जा टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में बनी नगर पंचायत की बड़ी नाली में ट्रक का पहिया फंस गया, जिससे वह फरार नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच जुटी हैं।