क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
महाविद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर समय-सारिणी जारी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होने वाली बी.ए. बी.एस.सी. बी कॉम की अंडरग्रेजुएट (स्नातक) सेमेस्टर परीक्षा की तिथि सोमवार को कालेज प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है ।
कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि कालेज में आयोजित होने वाली बी.ए. बी.एस.सी. बी कॉम की अंडरग्रेजुएट (स्नातक) सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है ।सूचना के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई है कि विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी कर दिया गया है तथा महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्या कर दिया गया है व विभिन्न ग्रुपों में भेज दिया गया है। समस्त परीक्षार्थी संशोधित समय-सारणी से अवगत होकर निर्धारित समय पर परीक्षा में सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।