क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

लक्ष्मी-नारायण शिव – शक्ति मंदिर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

• मंदिर के गर्भगृह में श्रीलक्ष्मी-नारायण शिव-शक्ति गणेश नंदी आदि प्रतिमाओं का हुआ प्राण प्रतिष्ठा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे से लगे मल्देवा गांव के कुशहवाछापर त्रिभुवन फील्ड के समीप नवनिर्मित लक्ष्मी-नारायण शिव-शक्ति मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया था ।
कलशयात्रा 108 कन्याओं द्वारा निकाली गई थी । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अगले चार दिनों तक काशी से आए कथावाचकों द्वारा कथा का वाचन प्रवचन किया गया।इस दौरान यज्ञ में श्रद्धालुओं ने प्रक्रिमा कर अपने और अपने घर परिवार की मंगलकामना की ।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उपरांत लक्ष्मी-नारायण शिव-शक्ति मंदिर समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजित किया गया जिसमें कस्बा एवं ग्रामवासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर महाप्रसाद को ग्रहण कर पुनः के भागी बनें।इस पुनीत अवसर पर लक्ष्मी नारायण शिव शक्ति मंदिर निर्माण के स्वामी संतोष जायसवाल अशोक कुमार जायसवाल अनिल कुमार जायसवाल विनोद जायसवाल सहित परिजनों के अलावा आलोक जायसवाल मनीष जा सोनू जितेंद्र चंद्रवंशी अमरनाथ जायसवाल अनिल गुप्ता संदीप गुप्ता कुलभूषण पांडे मनोज जायसवाल दिनेश चंद अग्रहरि मल्देवा ग्राम प्रधान सीता जायसवाल तथा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल डॉ विनय कौशल्या देवी प्रभाकर प्रजापति सहित तमाम कस्बावासी और ग्रामवासी मौजूद रहे।