क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

18 वॉ अंतरराज्जीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारीयां अब अंतिम चरण में,उद्घाटन होगा कल शाम को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाली स्थानीय क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाली ईनामी बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में है। कमेटी के संरक्षक आदिल खां के नेतृत्व में बैडमिन्टन कोड की कार्य किया जा रहा है।
टॉउन क्लब बैडमिंटन कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि 5 दिवसीय बैडमिंटन का शुभारंभ दिन बुधवार की शाम राबर्ट्सगंज नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद व भाजपा के 403 उमीदवार श्रवण गोंड करेंगे।

वही दुद्धी टाऊन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी पिंच का जायजा लिया।

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक व नगर पंचायत दुद्धी के नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। ईनामी प्रतियोगिता को शहरी व क्षेत्रीय द्वारा खेला जाएगा। मैच में प्रत्येक दिन दोनों टीमों के प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। कमेटी के उपाध्यक्ष अर्सलान ने बताया कि फाईनल की विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमशः 11 हजार व 51 सौ रुपए ईनाम की धनराशि के अलावा फाईनल के प्रतिभागी खिलाड़ियों को आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जाएगा।
सचिव यामीन खां ने बताया कि अब तक शहरी व ग्रामीण में कुल लगभग 2 दर्जन टीमों का आवेदन कमेटी को प्राप्त हो चुका है। जिसमें मुख्य रूप से भारत राजधानी दिल्ली, वाराणसी, आजमगढ़, झारखंड की नगर, गढ़वा एवं डालटेनगंज से पार्टिसिपेट करेंगी वही स्थानीय जनपद सोनभद्र से ओबरा, राबर्ट्सगंज, शक्तिनगर एवं विंढमगंज की टीमों द्वारा खेल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।