क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बलुई बंधी मे करोड़ो की लागत से कराए जा रहे कार्यो का भष्टाचार का आरोप

गुरमा/सोनभद्र।राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुडी स्थित बलुई बंधी मे करोड़ो की लागत से बन रही सेफ्टी वाल पेइचिंग के कार्य मे मानक एंव गुणवत्ता के विपरीत कार्य कराकर व्यापक पैमाने पर धांधली कराने का आरोप सपा ने लगाया है। सपा ओबरा विधान सभा के पुर्व प्रत्याशी सुनीलगोंड एंव ओबरा विधान सभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने बताया की कई करोड़ो की लागत से हो रही बँधी मे सेफ्टी के लिए लगाई जा रही घटिया एंव अनसाइड किस्म के पत्थर मानक एंव गुणवत्ता के विपरीत कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य मे बलुई बंधी के भविष्य पर गहरा खतरा मंडरा रहा है।वही अधिकारियो एंव ठेकेदार द्वारा आपसी साठगाठ से बडा भष्टाचार किया जा रहा है। उन्होने बताया की इसको लेकर क्षेत्रीय लोगो ने अधिकारियो को कई बार अवगत कराया किंतु कोई कार्रवाई नही की जा रही है, पांच वर्ष पुर्व भारी वर्षो के कारण बलुई बंधी टूट घर कई गांवो मे पानी घुस कर जलमग्न हो गया था। उन्होने तत्काल बंधी मे कराए जा रहे कार्यो की मानक एंव गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के साथ उपयोग की गयी सभी मैटेरियल की जांच की
मांग की है। उन्होने कहा की ऐसा नही होने पर सपा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।