क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

करेंट से खेत में सिंचाई कर रहे अधेड़ की मौत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली का करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। 45 वर्षीय अनिल गुप्ता पुत्र स्व. लालचंद गुप्ता मंगलवार की दोपहर अपने गेंहू के खेत में मोटर लगाकर सिंचाई कर रहा था। इस दौरान तार कटे होने से उसका पैर तार पर पड़ते ही चिपक गया। करेंट लगने से खेत में बेहोशी की हालत में पड़े अनिल को परिजन तत्काल दुद्धी सीएचसी लाये। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मनोज इक्का ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण की कार्यवाई में जुट गई।