Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए मित्र पुलिस द्वारा भंडारे का आयोजन!
सुल्तानपुर – शहर से सटी देहात कोतवाली की प्रतापगढ़ चौकी पर कुंभ से लौट रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह और देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में छोले चावल और दाल चावल समेत भरपेट भोजन की व्यवस्था प्रताप गंज चौकी की तरफ से सोमवार को आयोजित की गई। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार मिश्रा और कांस्टेबल आलोक पाल के साथ स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में सक्रिय सहभागिता निभाई गई । प्रतापगढ़ चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव के आह्वान पर स्थानीय लोगों के सहयोग से कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद रूप में दिया गया। सुबह से दोपहर तक लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया है।