क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
107 रनों से पटना बिहार ने सिंगरौली मध्य प्रदेश को हराया।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)मैन आफ द मैच जयप्रकाश की 85 रनों की मैराथन पारी की बदौलत पटना बिहार की टीम ने सिंगरौली मप्र को 107 रनों के भारी अंतराल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गई। टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मंगलवार को खेले गए मैच की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि टास सिंगरौली के कप्तान मुनमुन ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। पटना की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मध्यमक्रम के बल्लेबाज जयप्रकाश ने मैराथन पारी खेलते हुए छह छक्कों और नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अंकित यादव ने 5 छक्का और चार चौकों की मदद से 60 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आशीष ने 32 व करन ने 24 रन बनाए। सिंगरौली के गेंदबाजों में विशाल को दो और विपिन तथा शिवानंद ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी सिंगरौली की टीम 15.2 ओवर में 134 रन बनाते-बनाते अल आउट हो गई। सिंगरौली की तरफ से निखिल ने तीन छक्का दो चौके की मदद से सर्वाधिक 28 रन बनाए। इसके अलावा विकास ने 22 व हर्षित दुबे ने 26 रन बनाए। पटना के गेंदबाजों में अमित ने अपने निर्धारित चार ओवरों के कोटे में 29 रन व श्याम मिश्रा ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 21 देकर तीन-तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा अभिषेक ने दो विकेट हासिल किया। इस प्रकार पटना की टीम सिंगरौली को 107 रनों के भारी अंतराल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।पटना की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले जयप्रकाश को मैन आफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि वेटरन खिलाड़ी सुधीर कुमार अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर रितेश जायसवाल व सुनील गुप्ता रहे। कमेंट्री सलीम खान, जितेंद्र जौहरी, अंकुर बच्चन व रजतराज ने की। स्कोरिंग की भूमिका निशांत मोहन और अयाज ने निभाई। 8 जनवरी को अवकाश रहेगा, 9 जनवरी को प्रतिस्पर्धा के पहले चक्र का मैच मेरठ क्रिकेट एकेडमी और रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच खेला जाएगा।