क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ख्वाजा गरीम नवाज की शान में दुद्धी जामा मस्जिद को सजा कर,महफिल का आगाज किया गया।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर में छः रज्जब को हिंदुस्तान के राजा मेरे ख़्वाजा की शान में जामा मस्जिद को फत्तेह मोहम्मद खान व सेराज खान सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी-सम्पादक क्राइम जर्नलिस्ट की सरपरस्ती में झांकियों से सजाया गया वही हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज की शान में रात में महफील का आगाज किया गया।मौलाना सलीमुद्दीन साहब ने अपने तकरीर से हिन्द के राजा हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज मैनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शान में तकरीर किया सुनाने के ततपश्चात नारों से गूंजता रहा मस्जिद।

हाफिज रजाऊल मुस्तफा व रिज्वानुद्दीन लड्डन अपनी नातिया व सरो सायरी कर अपनी गुनगुनाहट से नात सुनाया।

महफिल का आगाज करवाने में फत्तेह मुहम्मद खान,जोखन खलीफा,मैनुद्दीन खलीफा,सरफुद्दिन खान,फिरोज खलीफा सहित दर्जनों लोगों ने इस प्रोग्राम को सजाने सवारने में लगे हुए थे,इस मौके पर जामा मस्जिद के पूर्व सदर शमीम अंसारी,सैकेट्री हाजी सयद फैजुल्ला,हाफिज सफिकुल हक्क,युनुष खान,मोबिनुल हुड्डा,कौशर खान,अपसार रजा,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।