क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी जोरदार टक्टर,मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) एनएच 39रांची-रीवां राज्य मार्ग जाबर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार दुद्धी नगर वार्ड नं 3 निवासी श्रीकांत अग्रहरि 48 पुत्र कन्हैया लाल अग्रहरि बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे नगर से लगे जाबर मोड़ के समीप अपने इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग लगाने हेतु गए हुए थे कि इसी दरमियान पैदल जाते वक्त एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए।बाइक के जोरदार टक्कर से उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए ।घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया ।जहां चिकित्सक डॉ संजीव ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया ।मृतक इलेक्ट्रिक कार चलाकर अपना जीवन यापन करता था । इस अप्रिय घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बाइक सवार चन्दरदिप सिंह गौड़ पिता सुरेश सिंह गौड़ निवासी ग्राम बाशीन बगरवा पोस्ट करहिया थाना विंढमगंज के रहने वाला हैं घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान जब होश आया अपना पहचान बताया तब जाकर परिजनों को सूचित किया गया।
दुद्धी कोतवाली पुलिस कोतवाल मनोज कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुँचकर बाइक को कब्जे में ले लिया हैं वही शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस के लिए भेज दिया।दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौके वारदात से बाइक उठा लिया गया हैं अग्रिम कार्यवाही जारी हैं।