क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
मनचलों को दे मुंहतोड जवाब, महुली में छात्राओं को दिए गए सेल्फ डिफेंस के टिप्स।
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को अमर उजाला अपराजिता :100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए गए।
आज सामाजिक तत्व से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि साहस दिखाते हुए डटकर मुकाबला करें ऐसा करने पर सामने वाले का दुस्साहस टूट जाएगा।
अमर उजाला अपराजिता अभियान के तहत आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में एनआईओएस कोच ताइक्वांडो रवि सिंह ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए। पंच से लेकर अटैक व डिफेंस की तकनीकी बताए ।और उन्होंने यह भी बताया कि डरे नहीं बल्कि अपने हौसलों से मनचलों को मुंहतोड़ जवाब दे अपनी सुरक्षा के लिए किसी और के सहारे का इंतजार ना करें। स्वयं ही इतना सक्षम बने की अपनी सुरक्षा खुद कर सके प्रशिक्षण में छात्राओं को पंच बांधने के सही तरीके का अभ्यास कराया गया। वहीं किक मरने के साथ ही खुद को बचाते हुए सामने वाले पर कैसे अटैक करना है ये भी बताया गया।
राह चलते कोई हाथ या बाल पकड़ ले तो उस परिस्थिति का सामना कैसे करेगी और बचाव कैसे करेंगे इसे डेमो देकर बताया गया। सेल्फ डिफेंस की सबसे खास तकनीकी यही है कि आप सामने वाले के कमजोर हिस्से पर वार करें चेहरे में नाक पर एड़ी से पैर की अंगूठे पर वार कर हमलावर को कमजोर किया जा सकता है।
इस मौके पर अमर उजाला से भीम जायसवाल, विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम प्रधानाचार्य राकेश कुमार कनौजिया ,अमित मिश्रा ,कृष्ण मुरारी ,जयप्रकाश शर्मा, झरीलाल यादव ,अवधेश कुमार, अभिषेक कुमार, नितीश कुमार, कृष्णकुमार विश्वकर्मा ,रेखा, काजल एवं अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।