क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बीचबचाव करने गए युवक का दबंगो ने दांत से काटी अंगुली ,इलाज जारी।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मारपीट के दौरान बीचबचाव करने पहुँचे युवक का दबंगो ने बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर अलग कर दिया। जिससे बीचबचाव करने पहुँचा युवक घायल हो गया। जिसे गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक मुन्ना चेरो उर्फ सुहेल पुत्र सुबेरनाथ चेरो निवासी बीडर ने बताया कि नाफ़ा नाला पुल के पास बुधवार की रात्रि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मेरे चचेरे भाई राधेश्याम पुत्र सूरजनाथ पर हमला कर दिया और उसके जेब में रखा 4810 रुपये छीन लिए। और मारने पीटने लगे। पास से गुजर रहे मुन्ना चेरो ने अपने चचेरे भाई राधेश्याम को पिटता हुआ देखा तो बीचबचाव करने गया। जिससे क्षुब्ध होकर दबंगों ने बीचबचाव करने गए युवक मुन्ना चेरो को पकड़ लिया और दबंगो में से एक ने युवक मुन्ना की बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर बीच से अलग कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को फोन करने की बात पर दबंगो ने मोबाइल भी तोड़ दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गाली भी दी और धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने गुरुवार की दोपहर लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी है। और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।