क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)हाथीनाला थाना क्षेत्र के चितहवा खोरी जंगल मे एक युवक का पेड़ से गमछा के सहारे लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी में पोस्टमार्टम हाउस मौजूद मृतक के पिता कैलाश ने बताया कि मेरे पुत्र सिद्धनाथ 40 निवासी डालापिपर थाना हाथीनाला का चितहवा खोरी जंगल मे पेड़ से गमछा के सहारे लटकता हुआ शव चरवाहों ने देखा ।चरवाहों ने जब पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के तीन लड़का व एक लड़की है जो अविवाहित है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।