क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दिन में मच्छरों का हमला, लोग बुखार मलेरिया से ग्रस्त

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) मौसम में ठंड होने के बावजूद दिन में भी मच्छरों का हमले जारी है। नगर में इन दिनो मच्छरों का आतंक बढ़ गया। दिन में भी मच्छर काट रहे हैं जिससे लोगों को मलेरिया बुखार आदि की शिकायतें मिल रहे हैं। नगर पंचायत के द्वारा मच्छर निरोधी दवा काफी दिनों से नहीं होने से मच्छरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ गई जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आप घर हो या बाहर बड़े-बड़े मच्छर तेजी से पनप रहे हैं लेकिन उनके खात्मा का कोई इंतजाम अभी तक खास नहीं किया गया। जिसके चलते उनकी जनसंख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नगर वासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से मच्छर निरोधी दवा छिड़काव कराया जाने की मांग किया। उधर स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे दावों की छिड़काव कराया जाने को लेकर बेखबर है।