क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

टेढ़ा में चल रहे तीन दिवसीय नाटक मंचन का समापन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी विकास खण्ड क्षेत्र के टेढ़ा में चल रहे तीन दिवसीय नाटक मंचन का समापन शुक्रवार को मध्य रात्रि हो गया। नाटक मंचन समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय गौड़ धुर्वे तथा विशिष्ट अतिथि फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव रहे।
मुख्य अतिथि संजय गौड़ धुर्वे ने कहा कि नाटक मंचन में दो पक्ष होते हैं जिसमें अच्छाई तथा बुराई शामिल है लेकिन अंत में जीत अच्छाई की ही होती है। इसलिए हम सभी दर्शक बन्धुओ से अपील करना चाहेंगे कि नाटक देखने से मिली अच्छाई को ही अपने घर लेकर जाएं और अपने जीवन में उतारें तथा बुराई को इसी पंडाल में ही छोड़ दें। उन्होंने कहा कि आप सभी नशे से दूर रहकर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो इसे पियेगा वह जीवनभर दहाड़ेगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि आज के युवा नशे के लत के शिकार हो रहे हैं। इसलिए हम माताओं, बहनों से निवेदन करना चाहेंगे कि आप अपने परिवार को नशे से बचा सकते है।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव, गिरधारी बैगा, अशोक यादव, सत्यनारायण यादव, रमेश यादव, बृजकिशोर यादव, श्याम किशोर यादव, फूलचंद पनिका, गुलाब सिंह गौड़, हीरालाल गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।