श्रम विभाग, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान।
बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत पांच नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त-
सोनभद्र/पन्नूगंज।(आशुतोष त्रिपाठी)जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में आज दिनांक 08-11-2024 को श्रम विभाग, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा थाना पन्नूगंज व रायपुर अन्तर्गत रामगढ, वैनी,खलियारी मार्केट सहित विभिन्न स्थानो पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत पाच नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित नियोक्ताओं के विरूद्ध टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ.आर. डब्ल्यू. शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत पात्रता के अनुसार योजना से लाभान्वित कराया जायेगा। साथ ही यह भी बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर सूचित कर सकते है। राम जी यादव द्वारा बताया गया की “बचपन बचाओ अभियान” के तहत रामगढ़ मार्केट से एक नौ वर्ष के नाबालिक बच्चे को बाल भिक्षा वृत्ति से मुक्त कराते हुए संस्था मे आवासित कराया गया साथ ही यह भी बताया गया कि बाल श्रम उन्मूलन अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,आरक्षी पंकज कुमार उपस्थित रहे।