क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ओबरा पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति के खोए हुए मोबाइल को किया बरामद ।
राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा/ सोनभद्र – दिनांक 8 .11.24 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा पीड़ित जितेंद्र भारद्वाज पुत्र मैनेजर भारद्वाज निवासी नगर पंचायत पदुमपुर रामराय थाना जखनिया जनपद गाजीपुर जिनका रेडमी मोबाइल करीब 7 महीने पहले हनुमान मंदिर के पास में गिर गया था जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना ओबरा पुलिस को दी गई थी व पीड़ित के खोए हुए मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से गुमशुदी दर्ज कर https://www.ceir.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया गया था । जिसे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर क. आप. राहुल यादव द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से पीड़ित के मोबाइल को ट्रैक किया गया था तथा उपनिरीक्षक राम सिंह यादव के द्वारा पीड़ित की मोबाइल को सफल बरामद कर पीड़ित जितेंद्र भारद्वाज को बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किया गया जिस पर पीड़ित व उनके साथ आए परिवार के अन्य व्यक्तियों के द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई। इसी क्रम में बतातें चलें कि मोबाइल बरामद करने वालों में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह , उपनिरीक्षक राम सिंह यादव , क.आप.राहुल यादव की अहम योगदान रहा।