क्राइम जर्नलिस्ट(टीम)
फतेहपुर जिला जज का तबादला,अब होगें अयोध्या के जिला जज।
*बहुत ही शानदार कार्यकाल के रूप में याद किये जायेगें,जनपद न्यायाधीश रंणन्जय कुमार वर्मा*
फतेहपुर –फतेहपुर जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा का तबादला आज शाम जनपद न्यायाधीश अयोध्या के रूप मे हो गया है श्री वर्मा का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में विकाश पुरुष के रूप में लिखा हैं जनपद में जब से श्री वर्मा जी का कार्यकाल रहा सभी में सराहा,वहीं न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जैसे ही तबादलें की खबर लगीं तों सभी के चेहरों पर मायूसी नजर आई,वहीं अपर जिला जज सचिव जिला विधिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सर की कमी हमेशा खलती रहेगीं और बड़ी प्रशंसा और प्रशन्ता के साथ बताया कि श्री वर्मा जी की कमी को हम कभी भी पूरा नहीं कर सकतें एवं हम सभी लोग कमी महसूस करतें रहेगें।