Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

एफाई मैनेजर व आर एम के चलते बीसी संचालक हुआ आत्मदाह करने पर मजबूर
महीने का 30 एपी 20 जीवन ज्योति 100 सुरक्षा करोंगे तो आपके ऊपर आशीर्वाद रहेगा!

दोस्तपुर/ सुल्तानपुर –सुल्तानपुर ग्रामीण बैंक शाखा दोस्तपुर नीरज मिश्रा से उक्त मांग की गई है जिसको देने में असमर्थता व्यक्त करने पर उनका कोड बंद कर दिया गया है जिससे करीबन 100 कस्टमर का पैसे का लेनदेन नहीं हो रहा है ऐसे में नीरज मिश्रा दोस्तपुर थाने के सामने आत्मदाह करने को आज शाम लगभग समय 5:00 बजे निर्धारित कर चुके हैं कोड ना खुला तो आज शाम आत्म दाह कर ही लेंगे जिसकी जिम्मेदारी आर एम व एफाई कपिल धीमन की होगी ऐसे में भ्रष्ट सरकार के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। नीरज मिश्रा का उक्त बयान है कि नेटवर्क के फाल्ट की वजह से नीरज मिश्रा के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं जिसमें अगर देखा जाए तो आए दिन बड़ौदा यूपी बैंक का नेटवर्क फेल ही रहता है जिसकी वजह से नीरज मिश्रा को अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसे में यूपी बडौदा बैंक सारे अधिकारी दोषी होंगे ।