क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)ओबरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया नेता जी का पुण्यतिथि। राजेश तिवारी (संवाददाता) ओबरा / सोनभद्र – समाजवादी पार्टी नगर कमेटी के द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेताजी का पुण्यतिथि मनाया गया और उनके जीवन व्यक्तित्व पर चर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष एवं जल पुरुष के नाम से मशहूर श्री रमेश सिंह यादव ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व इतना विशाल एवं वट वृक्ष के जैसा था कि हम और आप कितना भी चर्चा कर ले वह खत्म नहीं हो सकता । एक साधारण से गांव से निकलकर इतने बड़े पार्टी को खड़ा करना और फिर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री जैसे पदों को सुशोभित करना कतई आसान नहीं था लेकिन नेताजी ने अपने लग्न एवं मेहनत के दम पर यह सब किया हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
बैठक में उपस्थित जिला प्रवक्ता श्री रमेश वर्मा ने कहा कि उनके जैसा नेता बिरले ही पैदा होते हैं उन्होंने जिसको चाहा विधायक सांसद बनाने का काम किया और छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को पहचानना उनके अंदर की सबसे बड़ा गुण था । नेताजी जिससे एक बार मिल लेते थे वह उनका मुरीद हो जाता था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष सुनील पवार ने कहा कि नेताजी जैसा बन पाना सबके बस की बात नहीं है हम उनके पद चिन्हों पर चले यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव सत्येंद्र मोहन ओझा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा महासचिव अमरनाथ यादव जी अजीत कनौजिया अखिलेश जिज्ञासु सज्जाद अहमद सोनू अली पवन यादव अरुण कुमार छेदीलाल राजभर दीनानाथ खरवार एवं नगर कमेटी के सभी सम्मानित साथी मौजूद रहे।