क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बीएड की छात्रा पूजा भाटिया बनी एक दिन की ओबरा थाना प्रभारी ।

जनता की समस्या सुन कराया समाधान ।

राजेश तिवारी (संवाददाता)

ओबरा / सोनभद्र – गुरुवार को शासन के निर्देश पर एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक बनाया गया । इस दौरान प्रभारी की कुर्सी पर बैठ फरियादियों की गंभीरता से समस्याएं सुनवाई करते हुए कनहरा निवासी बाबू लाल के प्रार्थना पत्र पर धारा 115,352,324 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया और संबंधित आरक्षी को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया और फरियादियों को परेशान न होने की बातें कही।

कुमारी पूजा भाटिया के कुर्सी के बगल में बैठे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के मंशाअनुसार महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सांकेतिक रूप से एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठाकर उनके अंदर से छिपी प्रतिभा और झिझक को बाहर करना है। इस प्रभाव समाज के अन्य बालिकाओं में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सहित थाने के तमाम पुलिसकर्मी व फरियादी उपस्थित रहे।