क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कनहर पुल के पास एक कार व इको वाहन में हुई टक्कर, बाल बाल बचे दोनों वाहन सवार।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के कनहर पुल के पास एक कार व इको वाहन में टक्कर हो गई। गलिमत रही की दोनों वाहनों में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार कनहर पुल के समीप एक कार व इको वाहन की टक्कर में कार में सवार तीन लोगों में से एक को हल्की फुल्की चोटें आई है। वही इको वाहन सवार सुरक्षित बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झारखंड राज्य की कार विंढमगंज की तरफ से दुद्धी की ओर जा रही थी ,की कनहर पुल के पास दुद्धी की तरफ से विंढमगंज की ओर जा रही इको वाहन से टक्कर हो गई ।टक्कर से कार व इको वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कार में सवार तीन लोगों में से एक को हल्की फुल्की चोटें आईं है।फिलहाल दोनों वाहनों में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए है।