क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कुएं में गिरने से युवक की हुई मौत

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझौली गांव में रविवार को कुएं में गिरने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार कमलेश कुमार पुत्र राम प्यारे अपने घर के पास के कुएं में नहा रहा था ,की नहाने के दौरान कुएं से पानी खींचते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा।गिरने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत कुएं की ओर भागे और उसे बचाने की कोशिश में लग गए ,काफी गहमा गहमी के बाद युवक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।वहीं घटना स्थल पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया।
मृतिक के पिता राम प्यारे ने बताया कि पुत्र रेणुकूट में एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड का काम किया करता था जो त्यौहार के छुट्टी के कारण घर पर था। नहाने के दौरान पानी खींचते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
मृतक अपने भाई बहनों में सबसे छोटा लड़का है जो विवाहित है ।
वहीं पुलिस अग्रिम प्रक्रिया में जुट गई है।