क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी ब्लड डोनेट के सदस्यों द्वारा मासूम के लिए कराया गया रक्तदान।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)पिछले 3 सालो से लगातार प्रगति फाउंडेशन के द्वारा जरूरत मंद लोगो को निशुल्क और निस्वार्थ रक्तदान की सेवा दे रही है। और अब तक संस्था में लगभग 1200 से ज्यादा लोगो को रक्त उपलब्ध करवाया है आपको बताते चलते है ये टीम ब्लड आन काल काम करती है समय समय पे जरूरतमंदों को जीवनदान देने का काम करती है
आज के हमारे रक्तदाता रक्तमित्र साथी राम बाबू जो की डूमरडीहा के निवासी है जब उनको टीम से पता चला की राधा देवी 23 वर्षीय महीला को ब्लड की अति आवश्यकता है तब उन्होंने अपना कीमती ब्लड A+ सरकारी हॉस्पिटल दुद्धी के ब्लड सेंटर में महत्त्वपूर्ण रूप से जिसमे मरीज का हिमोग्लोबिन 7.2 था उनको आपने अपना 31 वा रक्तदान करके जीवन दान दीया।